
नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह नाखून की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। आइए जानें नेल पॉलिश लगाने के 7 नुकसान।
नेल पॉलिश में मौजूद रसायन नाखूनों को कमजोर बना सकते हैं। लगातार इस्तेमाल करने से नाखून पीलापन और टूटने की समस्या होने लगती है।
लगातार नेल पॉलिश इस्तेमाल करने से नाखून पीले या धूसर रंग के हो सकते हैं। इससे नाखूनों की सुंदरता प्रभावित होती है।
नेल पॉलिश और रिमूवर के रसायन त्वचा पर एलर्जी या रैश पैदा कर सकते हैं। हाथों की त्वचा लाल और खुजली वाली हो सकती है।
नेल पॉलिश में मौजूद रसायनों के कारण हाथों की त्वचा और नाखूनों के आसपास की त्वचा रूखी हो सकती है। इससे हाथ कड़क और फटे दिखाई देते हैं।
कुछ नेल पॉलिश में टोल्यून और फॉर्मल्डिहाइड जैसे रसायन होते हैं। इन्हें लंबे समय तक सांस के जरिए लेने से सर्दी-जुकाम और सांस की समस्या हो सकती है।
यदि नेल पॉलिश लंबे समय तक नाखून पर रहती है या पुरानी पॉलिश हटाई नहीं जाती है, तो नाखूनों में फंगस और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
लगातार रसायनों के संपर्क में आने से लिवर, किडनी और अन्य आंतरिक अंगों पर लंबे समय में असर पड़ सकता है।
नेल पॉलिश का सावधानी से इस्तेमाल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।