
फेफड़ों के कैंसर का अक्सर शुरुआती दौर में पता नहीं चल पाता, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण हैं जिन्हें जल्दी पहचानना जरूरी है। फेफड़ों के कैंसर के 7 अहम लक्षणों के बारे में जानें।
अगर 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी लगातार बनी रहे, या पुरानी खांसी अचानक बदल जाए, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है।
सीढ़ियां चढ़ते समय जल्दी थकान, सांस फूलना या भारीपन महसूस होना, फेफड़ों के भीतर किसी रुकावट या ट्यूमर का संकेत हो सकता है।
खांसी में खून या जंग जैसे रंग का बलगम आना फेफड़ों के कैंसर का एक गंभीर लक्षण माना जाता है।
बिना कोशिश किए कम समय में वजन घट जाना, शरीर में किसी गंभीर बीमारी या कैंसर के सक्रिय होने की निशानी हो सकता है।
गहरी सांस लेने, हंसने या खांसने पर दर्द महसूस हो तो इसे हल्का न समझें। यह फेफड़ों पर दबाव का परिणाम हो सकता है।
यदि आवाज लगातार भारी या खराश भरी बनी रहती है, तो यह वोकल कॉर्ड पर ट्यूमर के असर का संकेत हो सकता है।
बार-बार निमोनिया या ब्रोंकाइटिस होना फेफड़ों के अंदर कैंसर सेल्स बढ़ने का शुरुआती संकेत हो सकता है।
फेफड़ों के कैंसर के लक्षण समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।