अलसी के बीज बालों में लगाने से क्या होता है?


By Vinay Shuklauniversetv.in

बालों में अलसी लगाने के फायदे

अलसी के बीज बालों के लिए काफी कारगर तरीके से काम करते हैं। ये न सिर्फ बालों को पोषण देते हैं, बल्कि इनसे जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। आइए जानें बालों में अलसी लगाने के 7 फायदे।

बालों को बनाएं स्मूद और शाइनी

अलसी जेल लगाने से बालों में नेचुरल चमक आती है। यह फ्रिज कंट्रोल करता है और बालों को सिल्की फिनिश देता है।

बालों को देता है नेचुरल मॉइस्चर

अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन E होते हैं। ये स्कैल्प को डीप हाइड्रेट करते हैं और बालों की ड्राईनेस को कम करते हैं।

हेयर ग्रोथ को बढ़ाएं

अलसी में मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेज होती है और टूटने की समस्या घटती है।

हेयर फॉल रोकने में मददगार

अलसी जेल बालों के स्ट्रक्चर को स्ट्रांग बनाता है और टूटने से बचाता है। इसका असर कुछ ही हफ्तों में नजर आने लगता है।

स्कैल्प हेल्थ में सुधार

अलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाते हैं और डैंड्रफ को कम करते हैं। इससे स्कैल्प साफ और ठंडा महसूस होता है।

यूवी डैमेज से बचाएं

अलसी के बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूरज की किरणों से बालों को होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इससे बाल हेल्दी और चमकदार बने रहते हैं।

कैसे लगाएं?

1 कप अलसी को 2 कप पानी में उबालें जब तक जेल बन जाए। इसे ठंडा होने पर छान लें और बालों में 30 मिनट तक लगाकर धो लें।

सप्ताह में 2 बार अलसी का जेल इस्तेमाल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।