चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?


By Vinay Shuklauniversetv.in

स्किन पर आलू का रस लगाने के फायदे

सर्दी के मौसम में त्वचा का अधिक ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में आलू का रस स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं चेहरे पर आलू का रस लगाने के 7 फायदे।

दाग-धब्बे करें कम

आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं। इसका रस त्वचा के दाग-धब्बे और सूरज की वजह से होने वाले पिगमेंटेशन को धीरे-धीरे हल्का कर सकता है।

डार्क सर्कल्स होंगे कम

ठंडे आलू के रस को आंखों के नीचे लगाने से सूजन कम होती है और डार्क सर्कल्स हल्के दिखाई देने लगते हैं।

ऑयली स्किन कंट्रोल

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आलू का रस लगाने से अतिरिक्त तेल कंट्रोल होता है और त्वचा कम चिपचिपी महसूस होती है।

त्वचा को ठंडक और ताजगी दे

आलू का रस त्वचा को ठंडक और राहत देता है। गर्मियों या त्वचा जलन में यह बेहद आरामदायक होता है।

एक्ने और पिंपल्स में राहत

आलू का रस हल्का एंटी-इंफ्लेमेटरी है। इसे प्रभावित जगह पर लगाने से पिंपल्स की लालिमा और सूजन कम हो सकती है।

एंटी-एजिंग गुण

एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से आलू का रस झुर्रियों और उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा करने में मदद कर सकता है।

स्किन ब्राइट और ग्लोइंग

आलू में विटामिन C और एंजाइम्स होते हैं, जो त्वचा की टोन को इवन करने और ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं।

आलू के रस को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। ऐसे ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।