सर्दियों में बालों के लिए क्यों जरूर है ऑयल?


By Vinay Shuklauniversetv.in

बालों में ऑयलिंग करने के फायदे

ठंडी हवा और हीटिंग से बाल रूखे, झड़ते और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में ऑयलिंग बालों को हेल्दी, स्ट्रांग और चमकदार रखने का सबसे आसान तरीका है। आइए जानें बालों में तेल लगाने के फायदे।

बालों में नमी और हाइड्रेशन बनाएं

सर्दियों में हवा शुष्क होती है और बाल आसानी से ड्राई हो जाते हैं। ऑयल बालों में नमी लॉक करता है और रूखापन कम करता है। हल्का नारियल या आर्गन ऑयल इस्तेमाल करें, ज्यादा भारी तेल सिर पर भारी नहीं लगेगा।

बालों की करती है सुरक्षा

सर्दियों में बाल ज्यादा फ्रिजी और कमजोर हो जाते हैं। ऑयलिंग बालों की प्रोटेक्शन लेयर बनाती है, धूल, धूप और ठंडी हवा से बाल सुरक्षित रहते हैं।

स्कैल्प को रखें स्वस्थ  

ठंडी हवा और हीटिंग से स्कैल्प ड्राई और खुजली वाला हो जाता है। ऑयलिंग से स्कैल्प पोषण पाता है, सूखापन कम होता है और डैंड्रफ की समस्या घटती है।

बालों की बढ़ती है ग्रोथ

हल्की मसाज के साथ ऑयल लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ती है। इससे नए बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों की सेहत में सुधार होता है। मसाज 5-10 मिनट तक करें और रात भर छोड़ दें।

स्ट्रेस और सिर की थकान करें दूर

सर्दियों में बालों की हल्की मसाज सिर और स्कैल्प दोनों को आराम देती है। इससे सिर दर्द और तनाव कम होता है और नींद भी बेहतर आती है।

बाल टूटने और स्प्लिट एंड्स से बचाव

सर्दियों में बाल कमजोर और फ्रिजी हो जाते हैं। ऑयलिंग से बाल मजबूत होते हैं, ब्रेकेज कम होता है और स्प्लिट एंड्स की समस्या घटती है। सिर्फ सिर की जड़ों में ही नहीं, बालों की लंबाई में भी हल्का ऑयल लगाएं।

बालों को नेचुरल ग्लॉस मिलें

ऑयलिंग बालों को मुलायम और चमकदार बनाती है। इसके नियमित ऑयलिंग से बालों में ड्राइनेस दूर होती है और नेचुरल शाइन आती है। बालों को हल्के गर्म तेल से मसाज करें, यह असर बढ़ाता है।

सर्दियों में हफ्ते में 2-3 बार ऑयलिंग अपनाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।