कालबैशाखी ने मालदा के रतुआ प्रखंड में मचाही तबाही, दो महिलाएं घायल, बिन पानी और बिजली लोगो को हो रही है भरी परेशानी
मालदा। कालबैशाखी तूफान ने मालदा जिले के से रतुआ प्रखंड-1 के विभिन्न इलाको में जमकर कहर बरपाया है। तूफान के कारण रतुआ प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है। आंधी में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं है, जिनको मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है। तूफान के कारण जिले के पुकुरिया थाना क्षेत्र के अरई डांगा इलाके में आंधी के कारण एक महिला के घर का खंभा टूट गया और उसके सिर पर जा गिरा, उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। महिला की पहचान मैनूर बीबी (40) के रूप में हुई है। सबसे पहले इलाज के लिए अरई डांगा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर इसी क्षेत्र की जकेरा बीबी (45) नाम की गृहिणी के ऊपर पेड़ की डाल पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का फिलहाल मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुरुवार की रात अचानक से तेज आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश शुरू हो गयी। तूफान कुछ समय तक ही रहा, लेकिन इन कुछ मिनटों में ही रतुआ के विभिन्न इलाको में काफी बर्बादी हुई है। कई जगहों पर पेड़ उखड गए है और कई लोगो की झोपड़ी के ऊपर रखा करकट उड़कर गए है आमों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई घरों के टिन चाल समेत उड़ गए है। साथ ही बिजली का पोल भी आंधी में गिर पड़े दिख रहे है, जिससे रतुआ डाकबंगला समेत कई इलाकों में गुरुवार की रात से बिजली गुल रही।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसा तूफान कई साल बाद आया है। तूफान के चलते शुक्रवार सुबह से ही रतुआ समेत विभिन्न इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप है| बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण पेयजल सेवा नहीं मिलने से आम ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
Comments are closed.