Home » पश्चिम बंगाल » अग्निकांड में प्रभावित 30 परिवारों के पक्के मकान व स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का मेयर ने किया मुआयना

अग्निकांड में प्रभावित 30 परिवारों के पक्के मकान व स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का मेयर ने किया मुआयना

सिलीगुड़ी । वार्ड नंबर 18 की खुदीराम कॉलोनी में करीब 1 साल पहले आग लगने की घटना में 30 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस समय मेयर ने घोषणा की थी कि उन सभी जले हुए घरों. . .

सिलीगुड़ी ।  वार्ड नंबर 18 की खुदीराम कॉलोनी में करीब 1 साल पहले आग लगने की घटना में 30 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस समय मेयर ने घोषणा की थी कि उन सभी जले हुए घरों को फिर से बनाया जाएगा। आज उन निर्माणाधीन मकानों का मेयर सहित वार्ड पार्षद संचय शर्मा, 3 नंबर बोरो अध्यक्ष मिल्ली सिन्हा और नगरनिगम के अधिकारियों ने दौरा किया।
मेयर ने पत्रकारों से कहा कि करीब 84 लाख रुपये की लागत से 30 मकान बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्र का काम पूरा होने वाला है, उम्मीद है कि हम 15 अगस्त को उद्घाटन कर पायेंगे।

Web Stories
 
बेल के पत्ते चबाने से मिलेंगे ये लाजवाब फायदे गर्म पानी से धो रहे हैं बाल? जानें नुकसान Margashirsha Month 2025: इन स्थानों पर दीपक जलाने से होगी तरक्की लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान घर में ये पौधे लगाने से आएगी खुशहाली