Home » देश » अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.7 मापी गई

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.7 मापी गई

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 रही। भूकंप से किसी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप. . .

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 रही। भूकंप से किसी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के बासर से 52 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में था। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।
इससे पहले अंडमान और निकोबार द्वीप और पोर्टब्लेयर में भी बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।