Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में दिखे जंगली हाथी, लोगों में दहशत

अलीपुरद्वार में दिखे जंगली हाथी, लोगों में दहशत

अलीपुरद्वार। बांग्ला नववर्ष व साल की पहली सुबह अलीपुरद्वार जिले की गलियों में जंगली हाथी घूमते नजर आये। शुक्रवार की सुबह सोकर लोग जब घरों से बाहर निकले तो अचानक कई जंगली दंतैल हाथियों की ओर नजर पड़ी। हाथियों को. . .

अलीपुरद्वार। बांग्ला नववर्ष व साल की पहली सुबह अलीपुरद्वार जिले की गलियों में जंगली हाथी घूमते नजर आये। शुक्रवार की सुबह सोकर लोग जब घरों से बाहर निकले तो अचानक कई जंगली दंतैल हाथियों की ओर नजर पड़ी। हाथियों को देख कई लोग भाग गए और वनकर्मियों को सूचित किया। सूचन मिलते बक्सा जंगल परियोजना के वनकर्मी अलीपुरद्वार रेलवे जंक्शन बाजार में इलाके में पहुंचे। उन्होंने देखा की जंगली हाथी टहल रहे थे। वनकर्मियों के अनुसार जंगली हाथी जंक्शन क्षेत्र में घूमकर वापस जंगल में चले गए।

Web Stories
 
शादी फंक्शन में दिखेंगी चांद जैसी, अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स एक महीने लगातार अंडे खाने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव पतली आइब्रो भी हो जाएंगी घनी, अपनाएं ये नेचुरल उपाय कोलेजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान