अलीपुरद्वार । असम की सीमा संलग्न बारोविशा के कमर्शियल सेल्स टैक्स इलाके में भीषण आग लगने से चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। सोमवार की देर रात हुई इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर बारोविशा चौकी की पुलिस और बारोविशा दमकल से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग में चार दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं।
सोमवार की रात करीब 12 बजे आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने दमकल केंद्र को सूचना दी। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलीपुरद्वार से एक और दमकल का इंजन आया। मंगलवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। आग में एक दवा की दुकान, एक किराने की दुकान, एक ऑनलाइन जॉब स्टोर और एक ऑटोमोटिव हार्डवेयर स्टोर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Post Views: 0