पणजी। देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं। पार्टी के नेता आज ही राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे। बीजेपी ने तीन निर्दलीय उम्मीदवारों से भी समर्थन मिलने का दावा किया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
पणजी सीट से बीजेपी के अतानासियो मोनसेराटे ने 710 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल को शिकस्त दी। उधर, कांग्रेस 12, एमजेपी+ 3 और आप 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य उम्मीदवार 4 सीटों पर लीड कर रहे हैं।
गोवा में पिछली बार त्रिशंकु विधानसभा थी। कांग्रेस को 17 और भाजपा को 13 सीटें मिली थीं। लगभग तय था कि कांग्रेस निर्दलियों की मदद से सरकार बना लेगी, लेकिन भाजपा ने पहले दावा कर दिया और सत्ता हथियाने में कामयाब हो गई। इससे सबक लेते हुए इस बार कांग्रेस ने नतीजों से तीन दिन पहले होटल में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी। पार्टी के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार यहां मौजदू हैं।