Home » पश्चिम बंगाल » आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली बीएसएफ की साइकिल रैली पहुंची कूचबिहार

आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली बीएसएफ की साइकिल रैली पहुंची कूचबिहार

कूचबिहार। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बीएसएफ ने अगरतला (त्रिपुरा) से कोलकाता (पश्चिम बंगाल) तक भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1558 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया है। रैली पिछले 01 नवंबर से त्रिपुरा में अगरतला सीमा से शुरू. . .

कूचबिहार। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बीएसएफ ने अगरतला (त्रिपुरा) से कोलकाता (पश्चिम बंगाल) तक भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1558 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया है। रैली पिछले 01 नवंबर से त्रिपुरा में अगरतला सीमा से शुरू हुई और भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ लंबी दूरी तय करने के बाद कोलकाता पहुंचेगी। मंगलवार को यह रैली पनिशाला उत्तर बंगाल सीमा के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत मेखलीगंज सीमा पर बीओपी पर पहुंची। यह साइकिल रैली मिजोरम, मेघालय और गुवाहाटी की अंतरराष्ट्रीय सीमा से होते हुए त्रिपुरा से यहाँ पहुंची है । बीएसएफ की यह साइकिल रैली कोलकाता के टैगोरविला तक जाएगी।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम