नई दिल्ली। पाकिस्तान की अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से एशिया कप से बाहर हो गई है। हालांकि, टीम आज सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। पिछले दो मैचों में मिली करीबी हार के बाद रोहित एंड कंपनी आज सम्मान बचाने के लिए मैदान पर जीत की तलाश में उतरेगी।
लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड को मिलाकर भारत ने एशिया कप में अभी तक कुल 4 मैच खेले और सभी मुकाबलों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव देखने को मिले। जिसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा और टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई। पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने तो अपने एक बयान में ये तक कह डाला था कि भारतीय टीम के पास उनकी निश्चित ग्यारह ही नहीं है। खैर, अफगान टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा जरूर एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
कार्तिक की होगी वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को ड्रॉप कर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है। कार्तिक पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में खेले थे, लेकिन दोनों बार उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। वहीं, पंत ने टीम मैनेजमेंट और फैंस को निराश करते हुए 2 पारियों में 15.50 की शर्मनाक औसत से कुल 31 रन बनाए।
चहल और अक्षर में कौन?
एक अन्य बदलाव के तौर पर युजवेंद्र चहल को आराम देकर अक्षर पटेल को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच को छोड़ दिया जाए, तो चहल ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से निराश किया। 4 मैचों में अनुभवी स्पिनर ने कुल 4 विकेट लिए। ऐसे में उनकी जगह पर अक्षर को आजमाया जा सकता है। अक्षर के आने से टीम को बाएं हाथ का खिलाड़ी भी मिलेगा और निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी मजबूत होगी।
चाहर को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में जमकर रन लुटाए, जो भारत की हार का बड़ा कारण भी रहा। ऐसे में आज भुवी को आराम देकर आवेश खान की जगह टीम में शामिल हुए दीपक चाहर पर दांव लगाया जा सकता है। चाहर को टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है और वह अभी तक 20 T20I मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं। साथ ही दीपक हुड्डा की जगह रवि बिश्नोई भी प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित सी
IND: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
AFG: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक़ फारूकी।
Comments are closed.