Home » पश्चिम बंगाल » आधार कार्ड का कूपन वितरण को लेकर लोगों में मची अफरातफरी , पुलिस ने संभाला मोर्चा 

आधार कार्ड का कूपन वितरण को लेकर लोगों में मची अफरातफरी , पुलिस ने संभाला मोर्चा 

मालदा : स्टेट बैंक की मानिकचक शाखा में सोमवार को आधार कार्ड का कूपन वितरण को लेकर काफी अफरा तफरी देखी गई । घटना सोमवार दोपहर स्टेट बैंक ऑफ मानिकचक के सामने हुई। बताया जा रहा कूपन वितरण को लेकर. . .

मालदा : स्टेट बैंक की मानिकचक शाखा में सोमवार को आधार कार्ड का कूपन वितरण को लेकर काफी अफरा तफरी देखी गई । घटना सोमवार दोपहर स्टेट बैंक ऑफ मानिकचक के सामने हुई। बताया जा रहा कूपन वितरण को लेकर कथित तौर पर स्थानीय लोगों और सिविक  वॉलंटियरों के बीच झड़पें हुईं। मानिकचक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर  स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच लोगों की भीड़ में कोरोना नियमों की जम कर धज्जियाँ उड़ती देखी गयी । अधिकतर लोग  बिना मास्क के कतार में खड़े थे। बैंक सूत्रों के मुताबिक अन्य दिनों की तरह आज  भी आधार कार्ड में संशोधन के लिए कूपन बांटे जा रहे थे.लोगों की  अत्यधिक भीड़ के कारण अफरातफरी मच गयी ।