डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। सीरीज का पहला मैच 30 नवबंर को रांची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट किट
इस सीरीज (IND vs SA) के लिए चयनकर्ताओं ने 7 ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो काफी उम्र दराज हो चुके हैं और अब उनकी गिनती बूढ़े खिलाड़ियों में की जाती है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।
भारत ने 4 बूढ़े खिलाड़ी पर जताया भरोसा
आगामी वनडे सीरीज (IND vs SA) के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन बूढ़े खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। इसमें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं जो कि 38 की आयुसीमा को पार कर चुके हैं। हालांकि, रोहित शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक और एक अर्धशतक ठोका था।
वहीं, दूसरे बूढ़े खिलाड़ियों की श्रेणी में रवींद्र जडेजा (36 साल) का नाम शामिल है। जडेजा गेंद और बल्ले से सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जबकि 37 वर्षींय विराट कोहली का चयन भी अफ्रीका वनडे सीरीज (IND vs SA) के लिए किया गया है।
बता दें कि, कोहली ने अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में अर्धशतक ठोका था। इनके अलावा 33 वर्षींय केएल राहुल को स्क्वाड का कप्तान बनाया गया है। जबकि स्क्वाड को बैलेंस करने के लिए युवा खिलाड़ियों को भी दल में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका में 3 बूढ़े खिलाड़ी शामिल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (IND vs SA) में प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने 3 उम्र दराज खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इसमें शीर्ष पर नाम कप्तान टेम्बा बावुमा का है, जो 35 साल की आयुसामी पार कर चुके हैं। हालांकि, टेम्बा के नेतृत्व कौशल को देखते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनपर वनडे सीरीज में भी भरोसा जताया है।
वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। भारतीय मूल के महाराज फिलहाल 35 वर्ष के हैं, लेकिन अपने अनुभव और कौशल के दम पर किसी भी टीम (IND vs SA) को ध्वस्त कर सकते हैं। वहीं, तीसरे बूढ़ें खिलाड़ी के तौर पर क्विंटन डी कॉक का चयन किया गया है जो फिलहाल 32 साल 339 दिन के हैं। बता दें कि डी कॉक संन्यास से वापस लौटने के बाद पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।