Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर दिनाजपुर में प्रधान राजी बेगम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

उत्तर दिनाजपुर में प्रधान राजी बेगम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

उत्तर दिनाजपुर। विश्वास मत हारने के बाद के पंडितपोटा-2 ग्राम पंचायत की हटाई गई प्रधान राजी बेगम ने उपप्रधान निर्मला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी दी है । तृणमूल कांग्रेस के नूर आलम गुट ने इस्लामपुर प्रखंड के पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत. . .

उत्तर दिनाजपुर। विश्वास मत हारने के बाद के पंडितपोटा-2 ग्राम पंचायत की हटाई गई प्रधान राजी बेगम ने उपप्रधान निर्मला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी दी है ।
तृणमूल कांग्रेस के नूर आलम गुट ने इस्लामपुर प्रखंड के पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत में मंगलवार को प्रधान को हटाकर सत्ता हथिया ली। इस्लामपुर प्रखंड प्रशासन की ओर से पंडितपोटा-2 ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित समन बैठक में नूर आलम समूह ने भाजपा पंचायत सदस्यों के सहयोग से पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत के 14 में से 11 सदस्यों की मौजूदगी में प्रधान राजी बेगम को हटाया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन