Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर बंगाल के आईजी डी पी सिंह ने किया पुलिस लाइन में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन

उत्तर बंगाल के आईजी डी पी सिंह ने किया पुलिस लाइन में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन

मालदा ,राज्य के उत्तर बंगाल के आईजी डी पी सिंह ने मालदा शहर का दौरा किया। मालदा रेंज के डीआईजी प्रवीण त्रिपाठी, जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक राजरिया भी उनके साथ उपस्थित थे। उत्तर बंगाल के आईजी ने आज दोपहर. . .

मालदा ,राज्य के उत्तर बंगाल के आईजी डी पी सिंह ने  मालदा शहर का दौरा किया। मालदा रेंज के डीआईजी प्रवीण त्रिपाठी, जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक राजरिया भी उनके साथ उपस्थित थे। उत्तर बंगाल के आईजी ने आज दोपहर इंग्लिश बाजार इलाके की पुलिस लाइन में कई नवनिर्मित भवनों का औपचारिक उद्घाटन किया। जिसमें  पुलिस लाइन में महिला पुलिस बैरक, शौचालय और महिलाओं के लिए सैलून समेत कई अन्य नवनिर्मित भवन शामिल हैं | उत्तर बंगाल के आईजी डीपी सी ने कहा कि मालदा जिला पुलिस ने सुपर वारंट ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया है जो बहुत अच्छा है| आने वाले दिनों में हम अपनी विभिन्न छोटी-छोटी तकनीकी समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे। इस वारंट ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से उत्तर बंगाल के मालदा जिले में यह पहला वारंट ट्रैकिंग सिस्टम है। एक महीने में देखेंगे कि अगर कोई छोटी-मोटी समस्या नहीं होती है तो हम अन्य जिलों में भी इस प्रणाली को लागू करेंगे। मालदा में हमारे पास कई थानों का प्रस्ताव है। साथ ही पुलिस जिले का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास ले गई है । मालदा में चार नए पुलिस थाने प्रस्तावित किए गए हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन