डेस्क। पश्चिम बंगाल धुपगुड़ी विधानसभा से बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। उपचुनाव की मतगणना के तीन राउंड में आगे रहने के बाद बीजेपी प्रत्याशी तापसी राय चौथे राउंड में 962 वोटों से पिछड़ गई हैं। पहले और दूसरे राउंड में बीजेपी को बढ़त मिली थी। तीसरे और चौथे राउंड में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय आगे चल रहे हैं।
इस सात सीटों पर हुए थे उपचुनाव
जिन सात सीटों में हुए उपचुनाव हुए हैं उनमें पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर, केरल में पुथुपल्ली, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। घोसी विधानसभा सीट पर कुल 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां बीजेपी के दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से है।
Comments are closed.