मुंबई। एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने बयानों और कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि अब एक बार फिर उर्फी जावेद चर्चाओं में आ गई हैं। हाल ही में किसी काम से उर्फी दिल्ली आई हैं, जहां उनके साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया है। दरअसल उर्फी जावेद ने एक ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। दिल्ली में एक कैब ड्राइवर ने उर्फी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की है बल्कि उनका सामान लेकर भी भाग गया और जब वो वापस आया तो पूरी तरह से नशे में धुत था। कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत करते हुए उर्फी जावेद ने एक बड़ा सा ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
कैब ड्राइवर पर भड़कीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऊबर इन सपोर्ट और ऊबर के साथ बहुत खराब अनुभव रहा है। दिल्ली में 6 घंटे के लिए कैब बुक की, एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में लंच करने के लिए रुके तो ड्राइवर कार से सारा सामन लेकर गायब हो गया। मेरे एक मेल फ्रेंड ने जब स्थिति को संभालने की कोशिश की तो ड्राइवर 1 घंटे के बाद शराब के नशे में धुत होकर वापस लौटा।’ उर्फी जावेद के इस ट्वीट के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। लोगों का मानना है कि कैब ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना बेहद जरूरी है।