Home » मनोरंजन » एआर रहमान की बेटी खतीजा ने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से किया निकाह

एआर रहमान की बेटी खतीजा ने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से किया निकाह

मुंबई। संगीतकार ए आर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान और साउंड इंजीनियर रियासद्दीन शेख मोहम्मद विवाह के बंधन में बंध गए हैं।अपने पिता की तरह खतीजा रहमान भी पेशे से गायक एवं संगीतकार हैं। दोनों की पिछले साल दिसंबर. . .

मुंबई। संगीतकार ए आर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान और साउंड इंजीनियर रियासद्दीन शेख मोहम्मद विवाह के बंधन में बंध गए हैं।अपने पिता की तरह खतीजा रहमान भी पेशे से गायक एवं संगीतकार हैं।
दोनों की पिछले साल दिसंबर में सगाई हुई थी और निकाह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ. दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी।
रहमान (55) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘ईश्वर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दे। आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। निकाह समारोह.’ खतीजा रहमान ने भी इंस्टाग्राम पर निकाह समारोह की एक तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी। खतीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘ मैं अपनी जिंदगी के इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी. मैंने अपने पसंदीदा व्यक्ति से शादी कर ली है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान