Home » पश्चिम बंगाल » एक ही रात तीन घरों में चोरी से लोगों में दशहत 

एक ही रात तीन घरों में चोरी से लोगों में दशहत 

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर ) । एक ही रात तीन घरों में दुस्साहसिक चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस्लामपुर ब्लॉक के माटी गुंडा दो नंबर ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके में कल रात तीन घरों. . .

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर ) । एक ही रात तीन घरों में दुस्साहसिक चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।  इस्लामपुर ब्लॉक के माटी गुंडा दो नंबर ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके  में कल रात तीन घरों में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं। घर के मालिक भावलू मजूमदार ने बताया कि एक ही रात में तीन घरों में चोरी हो गई। पिछली रात चोरों ने तीन घरों से करीब एक लाख रुपये के सामन चुरा लिए। स्थानीय लोगों ने चोरी की वारदात की जांच की मांग की है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन