Home » खेल » एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

नई दिल्ली। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आखिरी गेंद तक खेले गए सांस थाम देने वाले रोमांचकारी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 हरा दिया। इस तरह एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल. . .

नई दिल्ली। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आखिरी गेंद तक खेले गए सांस थाम देने वाले रोमांचकारी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 हरा दिया। इस तरह एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल का खिताब 5वीं बार जीत लिया। इस खिताब के साथ ही एमएस धोनी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आज तक आईपीएल के इतिहास में दुनिया का कोई खिलाड़ी यहां तक पहुंचने में सफल नहीं हो सका है। आइये आपको भी बताते कैप्‍टन कूल एमएस धोनी का यह नया रिकॉर्ड कौन सा है?
दरअसल, आईपीएल और टी20 का खिताब जीतने वाले एमएस धोनी सबसे उम्रदराज कप्‍तान बन गए हैं। माही ने 41 साल 326 दिन की उम्र में आईपीएल 2023 का टाइटल अपने नाम दर्ज किया है। उन्‍होंने इस मामले में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया है। मिस्‍बाह ने 41 साल 276 दिन की आयु में पाकिस्‍तान सुपर लीग का टाइटल जीता था। उन्‍होंने यह रिकॉर्ड 2016 में बनाया था, जिसे 7 साल बाद धोनी ने तोड़ा है।
आईपीएल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
– एमएस धोनी (2023) 41 साल 326 दिन
– एमएस धोनी (2021) 40 साल 100 दिन
– शेन वॉर्न (2008) 38 साल 262 दिन
– मैथ्‍यू हेडन (2010) 38 साल 178 दिन
– मुथैया मुरलीधरन (2010) 38 साल 8 दिन
– ड्वेन ब्रावो (2021) 38 साल 8 दिन
– अंबाती रायुडू (2023) 37 साल 248 दिन

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत