Home » खेल » एशियाड क्रिकेट में भारत-अफगानिस्तान फाइनल : बारिश की वजह से देरी, 11:50 पर मैच शुरू होने की उम्‍मीद

एशियाड क्रिकेट में भारत-अफगानिस्तान फाइनल : बारिश की वजह से देरी, 11:50 पर मैच शुरू होने की उम्‍मीद

हांग्झोउ। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच आज चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में क्रिकेट का गोल्‍ड मेडल मैच खेला जा रहा है। कुछ ही देर में टॉस होगा। भारत और अफगानिस्‍तान दोनों मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय. . .

हांग्झोउ। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच आज चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में क्रिकेट का गोल्‍ड मेडल मैच खेला जा रहा है। कुछ ही देर में टॉस होगा। भारत और अफगानिस्‍तान दोनों मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंचे। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच नेपाल को 23 रन से मात दी। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 9 विकेट से पटखनी दी और फाइनल में जगह पक्‍की की।
वहीं गुलबदीन नईब के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान का मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। अफगानिस्‍तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी। इसके बाद अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच रोमांचक फाइनल होने की उम्‍मीद है।
IND और AFG की संभावित Playing 11
अफगानिस्‍तान की संभावित प्‍लेइंग 11 – सेदीकुल्‍लाह अटल, मोहम्‍मद शहजाद, नूर अली जदरान, शाहीदुल्‍लाह, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नईब (कप्‍तान), शराफुद्दीन अशरफ, काएस एहमद, फरीद अहमद और जाहिर खान।
भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – रुतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, आर साई किशोर, रवि बिश्‍नोई और अर्शदीप सिंह।

Web Stories
 
घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा, जानें रेसिपी मच्छरों के काटने पर हो रही है जलन? अपनाएं ये उपाय ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान इन लोगों को टमाटर का नहीं करना चाहिए सेवन नई दुल्हन अंकिता जैसी पहनें साड़ियां, लगेंगी ब्यूटीफुल