Home » राजनीति » कालियागंज में आज हुंकार भरेंगे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, जनसभा के लिए सजा शहर

कालियागंज में आज हुंकार भरेंगे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, जनसभा के लिए सजा शहर

उत्तर दिनाजपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कालियागंज में जनसभा को देखते हुए शहर गेरुआ रंग में सजा दिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को दोपहर 3 बजे कालियागंज शहर के मनीबाग मोहल्ले के. . .

उत्तर दिनाजपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कालियागंज में जनसभा को देखते हुए शहर गेरुआ रंग में सजा दिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को दोपहर 3 बजे कालियागंज शहर के मनीबाग मोहल्ले के धरना क्लब मैदान में जनसभा में शामिल होंगे। उसके अनुसार धरना क्लब के मैदान में भव्य मंच निर्माण किया गया है। जनसभा के लिए शहर तथा आपसास के जिलों से भी भारी संख्या में भाजपा समर्थकों का आना शुरू हो गया है।