Home » देश » कुछ पार्टियां हार पचा नहीं पातीं, सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी देनी चाहिए, संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बोले पीएम, कहा-भारत ने लोकतंत्र को जिया है …

कुछ पार्टियां हार पचा नहीं पातीं, सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी देनी चाहिए, संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बोले पीएम, कहा-भारत ने लोकतंत्र को जिया है …

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो रही है। सत्र के पहले ही दिन आज विपक्ष कई अहम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से भिड़ सकता है। जैसे हाल ही में नेशनल हेराल्ड केस पर सोनिया. . .

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो रही है। सत्र के पहले ही दिन आज विपक्ष कई अहम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से भिड़ सकता है। जैसे हाल ही में नेशनल हेराल्ड केस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नई एफआईआर को लेकर कांग्रेस नाराज है। पार्टी इसे बदले की कार्रवाई बता रही है। वहीं, देश में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर ) को लेकर भी आज संसद में घमासान मच सकता है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी और डीएमके तक ने वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) के खिलाफ अपना विरोध बढ़ाने का फैसला किया है।

1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है। शीतकालीन सत्र ऊर्जा से भर देगा। उन्होंने यह भी कह कि इस सत्र में ड्रामा नहीं डिलिवरी होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा- दुर्भाग्य ये है कि 1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते। मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजों को इतना समय हो गया, तो अब थोड़ा संभल गए होंगे। लेकिन, कल जो मैं उनकी बयानबाजी सुन रहा था, उससे लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है।

टीएमसी हार के डर से अभी से भूमिका बना रही: शाहनवाज़ हुसैन

भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “टीएमसी हार के डर से अभी से भूमिका बना रही है। टीएमसी को पता है कि बिहार की हवा बंगाल पहुंच गई है। बंगाल में भी इस बार लोग भाजपा को मौका देना चाहते हैं। टीएमसी के जंगलराज को खत्म करना चाहते है।

आप विपक्ष में है तो विपक्ष की भूमिका निभाएं: कमलजीत सहरावत

बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने संसद शीतकालीन सत्र पर कहा, “सड़कों के हर पोल पर वाटर स्प्रिंकलर लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार हर समस्या को हल करने के लिए तैयार है।..जो भी मुद्दे वो लेंगे उसमें उनका कोई औचित्य नहीं होगा सिर्फ उनका कारण ये होगा कि सदन नहीं चलने देना है तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है, आप विपक्ष में है तो विपक्ष की भूमिका निभाएं हर बिल पर बताएं कि इसमें क्या ठीक नहीं बजाए इसके की हंगामा कर सदन न चलने दें।”

शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले खरगे के आवास पर बड़ी बैठक


संसद के शीतकाली सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर अहम बैठक चल रही है। बैठक में इस बात को रणनीति बनाई जा रही है कि आज संसद में कौन से मुद्दे प्रमुखता के साथ उठाए जाएंगे।

Web Stories
 
फार्ट वॉक के इन फायदों को जानकर हो जाएंगे हैरान हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 7 मेकअप टूल्स अस्थमा के मरीज इन चीजों से करें परहेज ब्राइडल ज्वेलरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान कचौड़ी खाने के हैं शौकीन? जान लीजिए इसके भारी नुकसान