Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार की नदियों ने लिया भयानक रूप, बढ़ा जलस्तर, जारी हुआ येलो अलर्ट, नगरपालिका के अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने किया क्षेत्र का दौरा

कूचबिहार की नदियों ने लिया भयानक रूप, बढ़ा जलस्तर, जारी हुआ येलो अलर्ट, नगरपालिका के अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने किया क्षेत्र का दौरा

कूचबिहार। दस दिनों से लगातार हो रही बारिश से कूचबिहार से होकर बहाने वाली तोरषा नदी ने भयानक रूप धारण कर लिया हैं। इसके अलावे कूचबिहार के मानसाई, तोरसा, कालजानि एव रायडाक नदी में जल स्तर बढ़ गया है, जिसके. . .

कूचबिहार। दस दिनों से लगातार हो रही बारिश से कूचबिहार से होकर बहाने वाली तोरषा नदी ने भयानक रूप धारण कर लिया हैं। इसके अलावे कूचबिहार के मानसाई, तोरसा, कालजानि एव रायडाक नदी में जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
बताते चले शुक्रवार को जो परिस्थिति थी उससे काफी अलग परिस्थिति शनिवार को तोरषा नदी में देखी गईं। जैसे जैसे दिन बीत रहा हैं वैसे वैसे नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं।
स्थानीयवासियों के अनुसार, लोगों को आशंका थी कि शुक्रवार की रात भी बारिश तेज होगी। परंतु शनिवार की सुबह बारिश नही देखी गईं। आज कूचबिहार नगरपालिका के अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष क्षेत्र का दौरा करने आए।

Web Stories
 
तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां