कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की आज से शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।
तीन विकेट गंवाकर 105 रन बना
पहले दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं। 27 ओवर का खेल हुआ पहले सत्र में। फिलहाल टोनी डी जॉर्जी 15 रन और वियान मुल्डर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।
जसप्रीत बुमराह ने रेयान रिकेल्टन के बाद एडेन मार्करम को आउट किया। रिकेल्टन 23 रन और मार्करम 31 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने रिकेल्टन को पारी के 11वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद 13वें ओवर में बुमराह ने मार्करम को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। वहीं, कुलदीप ने कप्तान तेंबा बावुमा को लेग स्लिप में जुरेल के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके।
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका को पारी के 16वें ओवर में 71 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव ने कप्तान तेंबा बावुमा को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल वियान मुल्डर और टोनी डी जॉर्जी क्रीज पर हैं। इससे पहले बुमराह ने रिकेल्टन और मार्करम को आउट किया था।