नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवा लिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में किंग कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया। कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि राजकोट वनडे में पहली गेंद खेलने के साथ ही हासिल की।
सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने 93 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत की जीत की नींव रखी थी। उस मैच में कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड (न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन) के बराबर पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे वनडे मैच में जैसे ही कोहली क्रीज पर उतरे तो उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाकर मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ ही कोहली अब कीवी टीम के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 51 मैच - 1791 रन
विराट कोहली (भारत)- 35 मैच- 1751 रन *
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 42 मैच- 1750 रन
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 47 मैच- 1519 रन
कोहली बने नंबर-1 वनडे बैटर
14 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच शुरू होने से पहले आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ। किंग कोहली 4 साल बाद एक बार फिर वनडे के बादशाह बने। कोहली आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 2021 में आखिरी बार नंबर-1 का टैग हासिल किया था। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया, जो नंबर-1 पर उनसे पहले काबिज थे।