Home » पश्चिम बंगाल »  खाद्य मेले के समापन कार्यक्रम को जलपाईगुड़ीवासियों के लिये बना यादगार, क्रिसमस के दिन उमड़ी भीड़  

 खाद्य मेले के समापन कार्यक्रम को जलपाईगुड़ीवासियों के लिये बना यादगार, क्रिसमस के दिन उमड़ी भीड़  

जलपाईगुड़ी । रविवार की रात जलपाईगुड़ी खाद्य मेले का समापन का हो गया। रविवार व क्रिसमस दोनों एकसाथ होने के कारण मेले में भारी संख्या में लोग पहूँचे। मेले में सेल्फ-हेल्प ग्रप के छोटे-बड़े करीब 50 स्टॉल लगे थे। हर. . .

जलपाईगुड़ी । रविवार की रात जलपाईगुड़ी खाद्य मेले का समापन का हो गया।  रविवार व क्रिसमस दोनों एकसाथ होने के कारण मेले में भारी संख्या में लोग पहूँचे। मेले में सेल्फ-हेल्प ग्रप के छोटे-बड़े करीब 50 स्टॉल लगे थे। हर स्टॉल पर अलग-अलग व्यंजन सजाकर रखे गये थे। विभिन्न प्रकार के पकौड़ी, पीठा से लेकर चिकन या मटन तक तरह-तरह के आइटम खाद्य प्रेमियों को खुब ललचाया। रात को भी कंपकपाने वाली थी। ऐसे में गरमागरम स्वादिष्ट पकवानो का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। खाने के सभी स्टालों पर भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं स्थानीय नामचीन और कोलकाता के संगीत कलाकारों द्वारा मंच पर एक मंत्रमुग्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने अलग ही समा बांध दिया। कुल मिलाकर क्रिसमस की रात खाद्य मेले के समापन समारोह में जलपाईगुड़ी वासियों ने यादगार पल बिताये।