Home » महाराष्ट्र » खुशियां मातम में बदली : अमरावती में शादी के स्टेज पर दूल्हे की मौत, दूल्हन के गले में डाली वरमाला; फिर गिरा तो उठा ही नहीं

खुशियां मातम में बदली : अमरावती में शादी के स्टेज पर दूल्हे की मौत, दूल्हन के गले में डाली वरमाला; फिर गिरा तो उठा ही नहीं

अमरावती । अमरावती जिले के वरुड में एक शादी समारोह में दिल दहला देने वाली घटना घटी. शादी समारोह के आधे घंटे बाद ही दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. खुशी का माहौल पल भर. . .

अमरावती । अमरावती जिले के वरुड में एक शादी समारोह में दिल दहला देने वाली घटना घटी. शादी समारोह के आधे घंटे बाद ही दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया. दुल्हन समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जिससे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना ने गांव वालों समेत सभी को झकझोर कर रख दिया. शादी में आई इस खलल से हर कोई दुखी था.
जानकारी के अनुसार, अमरावती जिले के वरुड तालुका में घटी इस दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए. दरअसल, कुछ समय पहले शादी और खुशी का माहौल था. समारोह में शहनाई की धुनें सुनाई दे रही थीं, लोग बातें कर रहे थे, हंस रहे थे. लेकिन अचानक हुई घटना ने गंभीर सन्नाटा फैला दिया. शादी के ठीक आधे घंटे बाद, दूल्हे, अमोल गोड़ को दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान चली गई. उनकी मृत्यु के कारण, दुल्हन और परिवार शोक में डूब गए. अमोल गोड़ को दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और वहां भारी हंगामा मच गया.

दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत

अमोल गोड़ अमरावती के वरुड तालुका के पुसला तलाठी कार्यालय में कोतवाल के पद पर कार्यरत थे. बीते दिन (25 नवंबर) उनके जीवन का एक खास दिन था, उनकी शादी थी. मन में अपने भावी जीवन के कई सपने लिए वे पहुंचे, उनका धूमधाम से स्वागत किया गया और दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को माला भी पहनाई. बड़े-बुज़ुर्गों की मौजूदगी में शादी की रश्मे संपन्न हुईं, मेहमानों ने भोजन का आनंद लिया. वहीं कुछ लोगों ने दूल्हा-दुल्हन से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

मातम में बदली शादी की खुशियां

घटना उस समय हुई जब दोनों स्टेज पर खड़े थे. शादी के बाद, वह अपनी दुल्हन के साथ खड़ा था, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही उसे दिल का दौरा पड़ा और वह वहीं गिर पड़ा. यह देखकर सभी स्तब्ध रह गए. रिश्तेदारों ने अन्य लोगों की मदद से अमोल को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और सभी शोक में डूब गए. जिस आदमी से उसने आधे घंटे पहले शादी की थी, जिसके साथ वह अपने पति को सप्तपदी लेकर गई थी, वह सिर्फ आधे घंटे में ही अपनी जान देकर चला गया, जिससे उसकी पत्नी शोक की स्थिति में है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अपार दुःख का कारण बन रही है.

Web Stories
 
सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन