Home » पश्चिम बंगाल » खेलते समय जहरीला फल खाने से नक्सलबाड़ी के 20 बच्चे बीमार

खेलते समय जहरीला फल खाने से नक्सलबाड़ी के 20 बच्चे बीमार

सिलीगुड़ी। खेलते समय जहरीला फल खाने से 20 बच्चे बीमार हो गए। यह सनसनीखेज घटना नक्सलबाड़ी में घटी है। बुधवार शाम क्षेत्र के बच्चे नक्सलबाड़ी के बड़ा मोनीराम जोत के मैदान में खेलने गए थे। कुछ बच्चों ने खेल खेल. . .

सिलीगुड़ी। खेलते समय जहरीला फल खाने से 20 बच्चे बीमार हो गए। यह सनसनीखेज घटना नक्सलबाड़ी में घटी है। बुधवार शाम क्षेत्र के बच्चे नक्सलबाड़ी के बड़ा मोनीराम जोत के मैदान में खेलने गए थे। कुछ बच्चों ने खेल खेल कोई अज्ञात जहरीला फल खा लिया। घर लौटने के बाद बच्चे बीमार हो गए और शाम से उल्टी करने लगे।
हालत नाजुक देखते हुए 20 बच्चों को बीमार हालत में नक्शाबाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही मोनीराम ग्राम पंचायत प्रधान गौतम घोष मौके पर पहुंचे। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं। डॉक्टर से बात करने के बाद प्रधान ने कहा कि इलाज चल रहा है। सभी स्वस्थ हैं।

Web Stories
 
सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें पौष पूर्णिमा पर न करें ये काम खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक करने से क्या होता है? आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं ये आदतें वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां