Home » देश » गणेश रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आए कई लोग, अब तक दो की मौत

गणेश रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आए कई लोग, अब तक दो की मौत

विरुधुनगर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना आज सुबह उस समय हुई जब विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश. . .

विरुधुनगर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना आज सुबह उस समय हुई जब विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश का रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
घटना की जानकारी देते हुए विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर एक नंगा बिजली की तार पड़ा था। रथ के तार के संपर्क में आने के चलते तेज करंट पड़ा और यह हादसा हुआ है। कलेक्टर के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

 

Web Stories
 
पुत्रदा एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से होगी तरक्की ओवरथिंकिंग से बचने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट टिप्स फैटी लिवर से राहत के लिए खाएं ये सब्जियां रागी की रोटी खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे कच्चा पपीता खाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं