Home » पश्चिम बंगाल » गौतम देव बने सिलीगुड़ी के महापौर, नवनिवार्चित पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ

गौतम देव बने सिलीगुड़ी के महापौर, नवनिवार्चित पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ

सिलीगुड़ी। गौतम देव सिलीगुड़ी शहर के महापौर बन गए है। आज नगर निगम के नए मेयर गौतम देव सहित सभी नवनिवार्चित पार्षदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया। मंगलवार को शपथ लेने से पहले गौतम देव ने सुबह सिलीगुड़ी के. . .

सिलीगुड़ी। गौतम देव सिलीगुड़ी शहर के महापौर बन गए है। आज नगर निगम के नए मेयर गौतम देव सहित सभी नवनिवार्चित पार्षदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया।
मंगलवार को शपथ लेने से पहले गौतम देव ने सुबह सिलीगुड़ी के आनंदमयी काली मंदिर पहुंचे। काली मां के मंदिर में पूजा-अर्चना कर बेहतर भविष्य की कामना की। इसके बाद वह सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचे और मेयर के रूप में शपथ ली। उनके साथ ही तृणमूल के वयोवृद्ध नेता और वार्ड संख्या 24 के विजयी उम्मीदवार प्रोतुल चक्रवर्ती ने अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। दार्जिलिंग जिले के जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। सिलीगुड़ी के नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहर के बाघायतीन मैदान में मंच पर स्वागत समारोह होगा।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी नगर निगम के नए मेयर गौतम देव पर्यटन मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं। साथ ही एक प्रशासक में सिलीगुड़ी नगर निगम की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे, लेकिन चुनाव में जीतने और नए बोर्ड गठन के पूर्ण रूप से इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।