मालबाजार। डुआर्स का चाय बागान इलाके आज सुबह से घने कोहरा से ढका हुआ है। इस बीच एक चार पहिया वाहन घने कोहरा के कारण अनियंत्रित होकर उदलाबाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चेल ब्रिज के निकट सड़क किनारे पलटा गयी है। इस हादसे में वाहन चालक का बुरी तरह से घायल होने का खबर प्राप्त हुयी है। इधर घटना की जानकारी पाकर मालबाजार पुलिस कार को घटनास्थल से बरामद कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
Post Views: 2