Home » वायरल न्यूज़ » घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी होंगे शादी में शामिल, खुद खोल दिए सारे राज

घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी होंगे शादी में शामिल, खुद खोल दिए सारे राज

बागेश्वर धाम। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस वक्त अपनी पदयात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं। हिंदू जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा में चल रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कई सितारों समेत देश के तमाम संत भी शामिल. . .

बागेश्वर धाम। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस वक्त अपनी पदयात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं। हिंदू जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा में चल रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कई सितारों समेत देश के तमाम संत भी शामिल हो रहे हैं।
लेकिन इस बीच धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शादी को लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने खुलकर बोला है शादी कब तक करने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान वो एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे जहां पर ये मजेदार सवाल पूछा गया था।
एंकर ने बाबा जी से पूछा था, घोड़ी कब चढ़ रहे हैं ये बताइए? धीरेंद्र शास्त्री- ”घुमा फिराकर आप ब्याह पर ही आएंगे।” एक बात बताओ, ”आप लोगों को हम हंसते खेलते अच्छे नहीं लग रहे क्या?” एंकर कहता है- ”मैं शादी शुदा होकर क्या आपको रोता हुआ दिख रहा हूं, मैं भी तो हंस रहा हूं आपके साथ।”
बाबा जी कहते हैं- ”कई बार दो तरह की हंसी होती है एक असली एक दिखावे.. हाहाहाहा.. लेकिन ये तो विनोद है लेकिन ब्याह तो करना है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ब्याह में भी आएंगे। माता पिता से कहा है कि देखो भाई, लेकिन कई बार हमें लगता है कि ब्याह तो हो जाएगा लेकिन ज्यादा मामलों में ना फंस जाएं। हमें जिस काम के लिए गुरु जी ने भेजा है हनुमान जी ने भेजा है, कहीं ऐसा ना हो वो बिगड़ जाए। ये तो पक्का है, घोड़ी तो चढ़ेंगे, आप सूट ले ही आएंगे। बहुत पहले से ही तैयार हैं।”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पीएम मोदी ने अपना छोटा भाई कहा था और शादी में आने के लिए राजी भी हुए थे। देखने वाली बात होगी कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसको अपना हमसफर बनाते हैं। अक्सर उनका नाम कथावाचक जया किशोरी के साथ जोड़ा जाता है लेकिन दोनों ने किसी भी प्रकार के रिश्ते के लिए पूरी तरह से इंकार किया है।

Web Stories
 
यंग गर्ल्स Rakul जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें ये ड्रेसेज हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? ये लोग न खाएं पत्ता गोभी, वरना हो जाएंगे परेशान पेट की समस्या का कारण बन सकते हैं ये फूड्स कब्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन