सिलीगुड़ी। चाय श्रमिकों से लदा एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 50 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। सिलीगुड़ी महकमे के हासखोवा और मुनि चाय बागानों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी देखी गयी।
जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न चाय बागानों से करीब 50 मजदूरों को लेकर पिकअप वैन आज गुलमा चाय बागान जा रहा था, तभी रास्ते में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इस हादसे में पिकअप वैन में सवार मजदूर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल मजदूरों को बागडोगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हालांकि, गंभीर रूप से घायल लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ओवरटेक करते समय पिकअप वैन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.