नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि हम शिवाजी के विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम महान योद्धा शिवाजी को नमन करते हुए पीएम मोदी ने की मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है। जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आई तो वह समझौता नहीं कर रहे थे। हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें इस वर्ष शिवाजी जी की जयंती शिव जयंती के रूप में मनाई जा रही है। एक दिन पहले पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज को महान नायक और भारत का गौरव बताया। पीएम मोदी ने ये बात मध्य रेलवे के ठाणे-दिवा खंड पर दो अतिरिक्त रेल लाइनों का उद्घाटन के अवसर पर कही। शिवाजी की मूर्ति पर माल्यापर्णण करने के बाद उपनगरीय ट्रेनों को पीमए मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा मैं भारत के गौरव, भारत की पहचान और उसकी संस्कृति के रक्षक को सलाम करता हूं जो एक महान महानायक थे।