Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में भाजपा के 12 घंटे उत्तर बंगाल बंद का मिलाजुला असर

जलपाईगुड़ी में भाजपा के 12 घंटे उत्तर बंगाल बंद का मिलाजुला असर

जलपाईगुड़ी। भाजपा के आहुत 12 घंटे उत्तर बंगाल बंद के तहत जलपाईगुड़ी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नेताजी पाड़ा बस स्टैंड इलाके में बंद को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रही। शहर में रैफ व पुलिस पेट्रोलिंग जारी. . .

जलपाईगुड़ी। भाजपा के आहुत 12 घंटे उत्तर बंगाल बंद के तहत जलपाईगुड़ी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नेताजी पाड़ा बस स्टैंड इलाके में बंद को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रही। शहर में रैफ व पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। निजी बस स्टैंड का गेट तो बंद रहा, लेकिन सरकारी बसों की आवाजाही सामान्य है। इस क्षेत्र में अभी तक बंद समर्थक नजर नहीं आए हैं। हालांकि रोज सुबह के इस समय खुल जाने वाली दुकानें आज बंद रही। सरकारी बसों के चालकों को आज हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया।
दिन चढ़ने के साथ ही जिला भाजपा अध्यक्ष बापी गोस्वामी सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये। जलपाईगुड़ी शहर के कदमतला मोड़ पर बंद समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सरकारी बसों को रोक दिया। छोटे चार पहिया वाहन, टोटो को बंद समर्थकों द्वारा वापस लौटा दिया गया। हालांकि बंद को नजरअंदाज करते हुए सुबह के समय छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों में प्रवेश करते देखे गए।

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत