Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने की है पूरी तैयारी

जलपाईगुड़ी में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने की है पूरी तैयारी

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में तीन निकाय चुनावों को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने हर तरह की तैयारी की है। डीसीआरसी सेंटर से लेकर मतदानकर्मियों के आने -जाने की व्यवस्था भी की गई है। कुल 171 गाड़ियों की. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में तीन निकाय चुनावों को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने हर तरह की तैयारी की है। डीसीआरसी सेंटर से लेकर मतदानकर्मियों के आने -जाने की व्यवस्था भी की गई है। कुल 171 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। जलपाईगुड़ी प्रसन्नदेव महिला कालेज में इस बार डीसीआरसी सेंटर बनाया गया है। जलपाईगुड़ी के 25 वार्डों में कुल 111 बूथ बनाए गए हैं।
जिला महकमा शासक सुदीप पाल ने बताया कि हर बूथ पर चार मतदानकर्मी रहेंगे। इसके अलावा 20 प्रतिशत मतदानकर्मी रिजर्व रहेंगे।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ