जलपाईगुड़। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर जलपाईगुड़ी में जिला पुस्तकालय सहित जिले के 73 पुस्तकालयों को लेकर पुस्तकालय दिवस मनाया गया। बुधवार को पुस्तकालय दिवस शहर के प्रयास सभा हॉल में मनाया गया। जलपाईगुड़ी जिला पुस्तकालय प्राधिकरण की ओर से पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पुस्तकालय दिवस समारोह के संबंध में जिला पुस्तकालय अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से इस विशेष दिन को हमलोग मना रहे है। इसके अलावा जिले के 73 पुस्तकालयों में पाठकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल किया गया है।
Comments are closed.