Home » मनोरंजन » ‘जवान’ के डर से नहीं, इस कारण पोस्‍टपोन हुई प्रभास की ‘सालार’ ! अब ‘टाइगर 3’ से पंगा लेने की है तैयारी

‘जवान’ के डर से नहीं, इस कारण पोस्‍टपोन हुई प्रभास की ‘सालार’ ! अब ‘टाइगर 3’ से पंगा लेने की है तैयारी

मुंबई। प्रभास की ‘सालार’ का पोस्‍टपोन होना, करोड़ों फैंस के साथ-साथ इंडस्‍ट्री के लिए भी बड़ा झटका था। ऐसा इसलिए कि जहां प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का इंतजार ‘KGF: Chapter 2’ की रिलीज के बाद से. . .

मुंबई। प्रभास की ‘सालार’ का पोस्‍टपोन होना, करोड़ों फैंस के साथ-साथ इंडस्‍ट्री के लिए भी बड़ा झटका था। ऐसा इसलिए कि जहां प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का इंतजार ‘KGF: Chapter 2’ की रिलीज के बाद से ही हो रहा है, वहीं प्रभास की लगातार पिट रही फिल्‍मों के कारण उनके फैंस भी एक अदद हिट फिल्‍म के लिए पलकें बिछाएं बैठे हैं। यह फिल्‍म 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज से ठीक पहले मेकर्स ने इसे पोस्‍टपोन कर दिया। पहले पहल यही आकलन किया गया कि शायद ‘जवान’ की बंपर एडवांस बुकिंग और किंग खान के फैंस क्रेज को देखकर ये फैसला लिया गया है, क्‍योंकि दोनों ही फिल्‍मों की रिलीज में महज तीन हफ्ते का अंतर था। लेकिन अब जो बात सामने आई है, वो कुछ और ही कारण बता रही है।
नई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Salaar’ के पोस्‍टपोन होने की असली वजह यह है कि इसके 600 VFX शॉट्स में से आधे बनकर तैयार नहीं हुए हैं। यही कारण है कि प्रशांत नील ने फिल्‍म को पोस्‍टपोन करने का मन बनाया। कुछ ऐसा ही हाल एसएस राजामौली की ‘RRR’ के साथ भी हुआ था। इन दोनों ही फिल्‍मों में VFX की बड़ी भूमिका है, ऐसे में मेकर्स इस ओर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
12 दिन पहले बनकर तैयार होने थे 300 VFX शॉट्स
बताया जा रहा है कि ‘सालार’ के करीब 300 VFX शॉट्स रिलीज से 12 दिन पहले बनकर तैयार हो जाने थे। इसके बाद इन शॉट्स की जांच होनी थी। लेकिन तय समय से ऐसा नहीं हो पाया। ‘सालार’ के VFX का काम 10 अलग-अलग कंपनियों को सौंपा गया है। ये सभी कंपनियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। जिस तरह से VFX को लेकर दर्शकों का स्‍वाद बदला है, अब पर्दे पर कोई भी कोताही दर्शकों को बर्दाश्‍त नहीं होती है। इसका असर Prabhas की ही हालिया रिलीज ‘आदिपुरुष’ के साथ देखा जा चुका है।