Home » देश » ट्रंप ने मानी हार ! भारत से हटेगा 25% टैरिफ, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिए संकेत

ट्रंप ने मानी हार ! भारत से हटेगा 25% टैरिफ, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिए संकेत

नई दिल्ली। रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाए गए 25% अमेरिकी टैरिफ पर अब नरमी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत की रिफाइनरियों ने रूसी तेल. . .

नई दिल्ली। रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाए गए 25% अमेरिकी टैरिफ पर अब नरमी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत की रिफाइनरियों ने रूसी तेल की खरीद को कम कर दिया है। इसी वजह से यह टैरिफ ‘सफल’ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भविष्य में इन टैरिफ को हटाने का रास्ता निकल सकता है।
बेसेंट के मुताबिक, अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ इसलिए लगाया था ताकि रूसी तेल की खरीद को कम किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘हमने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद भारतीय रिफाइनरियों की रूसी तेल की खरीद लगभग ठप हो गई है, यानी यह कदम कामयाब रहा है।’

25% टैरिफ को हटाया जा सकता है

बेसेंट ने साफ किया कि फिलहाल ये 25% टैरिफ अभी लागू हैं. हालांकि इस बयान से यह संकेत जरूर मिलता है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो भविष्य में इन्हें हटाने या कम करने पर विचार किया जा सकता है। इस बयान को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और बीते कुछ वर्षों में रूस भारत का बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता बनकर उभरा था, खासकर यूक्रेन युद्ध के बाद, लेकिन अमेरिकी दबाव और टैरिफ के बाद भारतीय रिफाइनरियों ने रूसी तेल की खरीद में कटौती की है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम