Home » पश्चिम बंगाल » तीन दिनों से पेयजल आपूर्ती बंद होने से लोगों का हाल बेहाल : जलपाईगुड़ी के पांच वार्डों के निवासियों ने किया सड़क जाम

तीन दिनों से पेयजल आपूर्ती बंद होने से लोगों का हाल बेहाल : जलपाईगुड़ी के पांच वार्डों के निवासियों ने किया सड़क जाम

जलपाईगुड़ी। तीन दिनों से पेयजल आपूर्ती बंद है। विरोध में जलपाईगुड़ी के मशकलाई बाड़ी क्षेत्र के निवासियों ने पथावरोध का कर रोष जताया। शहर के वार्ड नंबर 21,22,23,24,25 के निवासी इस पथावरोध में शामिल हुए।. शिकायत है कि पिछले तीन. . .

जलपाईगुड़ी। तीन दिनों से पेयजल आपूर्ती बंद है। विरोध में जलपाईगुड़ी के मशकलाई बाड़ी क्षेत्र के निवासियों ने पथावरोध का कर रोष जताया। शहर के वार्ड नंबर 21,22,23,24,25 के निवासी इस पथावरोध में शामिल हुए।.
शिकायत है कि पिछले तीन दिनों से नल से पानी नहीं आ रहा है। दिन। स्थानीय पार्षद ने उन्हें सूचित करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। पेयजल की किल्लत से जूझ रहे शहर के पांच वार्डों के निवासियों ने आखिरकार आन्दोलन का रुख किया व लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया।