Home » पश्चिम बंगाल » तूफानगंज के बक्सिरहाट बाजार में भीषण आग, 16 दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

तूफानगंज के बक्सिरहाट बाजार में भीषण आग, 16 दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

कूचबिहार। तूफानगंज के बक्सिरहाट बाजार में देर रात भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते 16 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही असम और बंगाल से दमकल की 6 गाड़ियां मौके. . .

कूचबिहार। तूफानगंज के बक्सिरहाट बाजार में देर रात भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते 16 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही असम और बंगाल से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सूचना मिलने पर बक्सिरहाट थाना व तुफानगंज ब्लॉक 2 बीडीओ प्रसेनजीत कुंडू का भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी इस बाजार में हुई अग्निकांड में लगभग 100 दुकानें जलकर राख हो गई थी। अनुमान लगया जा रहा रहा है की आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है

Web Stories
 
सूखी खांसी से हैं परेशान? आजमाएं ये उपाय इन लोगों को नहीं खाने चाहिए अखरोट घर में गंगाजल रखते समय न करें ये गलतियां अच्छा टाइम शुरू होने से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत हाई कोलेस्ट्रॉल में बेहद खतरनाक माने जाते हैं ये फूड्स