Home » पश्चिम बंगाल » तूफ़ान में पेड़ गिरने से 10 साल के बच्चे की हुई मौत, छाया मातम

तूफ़ान में पेड़ गिरने से 10 साल के बच्चे की हुई मौत, छाया मातम

मालदा। कालबैशाखी तूफान का कहर उत्तर बंगाल में लगातार जारी है। मालदा जिले के बामनगोला प्रखंड के मुदबीपुकुर इलाके में तूफान के कारण 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मालदा में कल देर रात कालबैशाखी तूफान के साथ मूसलाधार. . .

मालदा। कालबैशाखी तूफान का कहर उत्तर बंगाल में लगातार जारी है। मालदा जिले के बामनगोला प्रखंड के मुदबीपुकुर इलाके में तूफान के कारण 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मालदा में कल देर रात कालबैशाखी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान एक पेड़ जड़ से उखड कर एक घर पर गिर गया। घर में परिवर के सभी सदस्य सो रहे थे और पेड़ के निचे दबने से10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुदबीपुकुर क्षेत्र के निवासी 10 वर्षीय सुब्रत मंडल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बामनगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस पूरी घटना से इलाके में शोक छाया हुआ है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन