Home » मनोरंजन » ‘तू बाप है कि क्या है बे?’ अफेयर को लेकर गोविंदा पर फिर भड़कीं सुनीता आहूजा, बोलीं- ‘कभी माफ नहीं करुंगी’

‘तू बाप है कि क्या है बे?’ अफेयर को लेकर गोविंदा पर फिर भड़कीं सुनीता आहूजा, बोलीं- ‘कभी माफ नहीं करुंगी’

डेस्क। अभिनेता गोविंदा के बेटे यश बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘ढिशूम’ व ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब अभिनेता के रूप में शुरुआत करने वाले हैं। इस बीच उनकी मां सुनीता आहूजा ने बेटे के करियर में. . .

डेस्क। अभिनेता गोविंदा के बेटे यश बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘ढिशूम’ व ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब अभिनेता के रूप में शुरुआत करने वाले हैं। इस बीच उनकी मां सुनीता आहूजा ने बेटे के करियर में गोविंदा की भूमिका पर बात की। सुनीता का कहना है कि गोविंदा ने बेटे के करियर में कोई मदद नहीं की। इसे लेकर सुनीता आहूजा अपने पति पर नाराजगी भी जता चुकी हैं।

क्या अफेयर पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी?

गोविंदा और सुनीता आहूजा अपने रिलेशनशिप को लेकर बीते काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले दोनों के तलाक को लेकर भी खबरें आई थीं। मगर, बाद में दोनों ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका रिश्ता मजबूत है। इसके अलावा गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर भी आईं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू ने सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, ‘ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं’।

कहा- ‘मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी’

सुनीता आहूज ने बेटे यश के करियर में गोविंदा के रोल पर भी बात की। मिस मालिनी पर पॉडकास्ट से जारी प्रोमो में सुनीता आहूजा यह कहती दिखी हैं। प्रोमो में वह जिस तरह कहती दिखी हैं, ऐसा लगा है कि उन्होंने गोविंदा के कथित अफेयर के बारे में बात की है। वे कहती नजर आ रही हैं, ‘मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी। मैं नेपाल की हूं; खुकुरी निकाल दूंगी ना, तो सबकी हालत खराब हो जाएगी। इसलिए बोलती हूं, सतर्क हो जा बेटा, अभी भी’।

गोविंदा ने नहीं की बेटे की मदद?

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं। लेकिन, तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम 63 साल के हो गए हो। तुम्हें टीना की शादी करने की जरूरत है। यश के करियर को देखना चाहिए’। इसके अलावा सुनीता ने खुलासा किया कि बेटे यश के करियर में गोविंदा की भूमिका नहीं रही है। यश ने भी कभी गोविंदा से मदद नहीं मांगी। प्रोमो में सुनीता कहती दिखी हैं, ‘गोविंदा के बेटा होने के नाते उसने कभी उसे यह नहीं कहा, ‘आप मेरी मदद करो।’ गोविंदा ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। मैंने उसके मुंह पर बोला, ‘तू बाप है क्या है?’

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम