Home » राजनीति » तृणमूल कांग्रेस का ‘ विजय सामेलन’ आयोजित

तृणमूल कांग्रेस का ‘ विजय सामेलन’ आयोजित

अलीपुरद्वार : तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा इलाके में विजय सम्मेलनी का आयोजन किया। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबरायक, तृणमूल कालचीनी प्रखंड अध्यक्ष पशांग लामा समेत तृणमूल के अन्य कार्यकर्ता व. . .

अलीपुरद्वार : तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा इलाके में विजय सम्मेलनी का आयोजन किया। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबरायक, तृणमूल कालचीनी प्रखंड अध्यक्ष पशांग लामा समेत तृणमूल के अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे। इस अवसर पर तृणमूल जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने कहा कि 2023 पंचायत चुनाव के मद्देनजर  तृणमूल कांग्रेस तैयारी शुरू कर दी है। उन्हें उम्मीद है आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान