Home » एक्सक्लूसिव » दिल्ली में बम के बाद ‘बंदूक’ वाली साजिश का खुलासा : चीन-तुर्की में बने हथियार भारत भेज रहा था पाकिस्तान, बिश्नोई समेत इन गैंग को सप्लाई

दिल्ली में बम के बाद ‘बंदूक’ वाली साजिश का खुलासा : चीन-तुर्की में बने हथियार भारत भेज रहा था पाकिस्तान, बिश्नोई समेत इन गैंग को सप्लाई

नई दिल्ली। देश की राजधानी में एक बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अगर समय रहते दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई नहीं की होती, तो शायद देश में कई बड़ी और खतरनाक वारदातों को अंजाम दिया जा. . .

नई दिल्ली। देश की राजधानी में एक बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अगर समय रहते दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई नहीं की होती, तो शायद देश में कई बड़ी और खतरनाक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका होता। दिल्ली क्राइम ब्रांच को इंटरनेशनल हथियार तस्करी के एक ऐसे बड़े गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है, जिसके तार सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए हैं। इस गिरोह के पकड़े जाने से एक बात साफ हो गई है कि देश के दुश्मन, पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने खतरनाक और हाई-एंड पिस्तौलों की भारत में गुपचुप तरीके से सप्लाई करवा रहे थे। ये हथियार दिल्ली और आस-पास के राज्यों के बड़े-बड़े बदमाशों और गैंगस्टरों तक पहुंचाए जाने थे। इससे पहले कि ये खतरनाक साजिश कामयाब हो पाती, क्राइम ब्रांच के जांबाज अफसरों ने तस्करों को धर दबोचा और एक बड़ी खतरे को टाल दिया।

जखीरा देखकर पुलिस भी हैरान

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज मामले में अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के चार मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जब इन तस्करों की तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए। उनके पास से एक-दो नहीं, बल्कि 10 विदेशी महंगी पिस्टल बरामद हुईं। ये पिस्तौलें दिखने में बिल्कुल नई और बेहद खतरनाक थीं। इसके साथ ही, पुलिस को 92 जिंदा कारतूसों का बड़ा जखीरा भी मिला है। ये बरामदगी बताती है कि इस गिरोह की तैयारी कितनी बड़ी थी और ये कितने बड़े पैमाने पर देश में हथियारों का कारोबार फैला रहे थे।

ISI के इशारे पर चल रहा था मौत का कारोबार

क्राइम ब्रांच की शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई है कि यह पूरा का पूरा नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था। यानी ये सिर्फ तस्करी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। तस्करी का तरीका भी हैरान करने वाला था। पहले ये खतरनाक हथियार तुर्की और चीन जैसे देशों से पाकिस्तान पहुंचते थे। फिर, पाकिस्तान में बैठे साजिशकर्ता उन्हें बड़ी चालाकी से तस्करी के जरिए भारत की सीमा के अंदर भेजते थे। साफ है, ISI भारत में आतंक और अपराध को बढ़ावा देने के लिए अपराधियों को महंगे और आधुनिक हथियार मुहैया करा रही थी।

Web Stories
 
सर्दियों में झड़ने लगे हैं बाल? लगाएं ये नेचुरल ऑयल Kartik Aaryan के करियर की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में दही खाते समय इन बातों का रखें ध्यान बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय लाइट जलाकर सोने से क्या होता है?