सिलीगुड़ी। दुर्गा पूजा को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने शहर सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है। ऐसे में सोमवार देर रात सिलीगुड़ी के जोटियाकाली इलाके से महबूब खान नामक एक शख्स को देशी पिस्तौल व कारतूस के साथ एनजेपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जोटियाकाली इलाके में हथियार के साथ युवक घूम रहा है। इसके आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक हथियार को बेचने के लिए लाया था। वह पहले भी आपराधिक कार्यों के लिए गिरफ्तार हो चुका है। मंगलवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में भेज दिया गया।
Comments are closed.