Home » देश » देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 196 नए केस, 2 की हुई मौत

देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 196 नए केस, 2 की हुई मौत

नई दिल्ली। चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है, और अब कोरोना के आए नए वेरियंट ने घी में आग डालने का काम किया है। जिससे की वैश्विक जगत में नए वेरिएंट के. . .

नई दिल्ली। चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है, और अब कोरोना के आए नए वेरियंट ने घी में आग डालने का काम किया है। जिससे की वैश्विक जगत में नए वेरिएंट के कई केस सामने आ रहें हैं। लेकिन भारत इसे संभालने की कोशिश में सफल होता दिख रहा है।
बता दें कि भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोन संक्रमण के 200 से भी कम मामले सामने आए हैं। देश में आज कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दो लोगों की मौत की खबर है।
196 नए मामले
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से दो व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2 लोगों की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 40 की कमी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना संक्रमण
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 196 नए केस सामने आए। इस दौरान 192 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 432 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 302 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 181 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 695 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति 
* अभी कुल एक्टिव केस- 3 हजार 3438
* अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 302
* अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 181
* अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 695

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन